Thursday, 30 November 2017

राजीव भाई के नाम पर

बड़े भाई के जाने के बाद छोटे भाई को जिम्मेवारी उठानी पड़ती है।
राजीव भाई के जाने के बाद ये जिम्मेवारी कौन उठाएगा।
जन्म से तो भाई नहीं हूँ पर मन से हूँ और मैं ये जिम्मेवारी उठाने को तैयार हूँ।
जो काम राजीव भाई कर रहे थे वो पूरा होगा। बड़े भाई का काम अधूरा नहीं रहेगा ।
भारत भारतीयता के आधार पर खड़ा होगा। षड्यंत्रों का पर्दाफ्रास् होगा। झूठी लोकतंत्र और झूठा कानून बदलेगा । भारत दुनिया में सोने का हांथी बनेगा। जिसकी चाल से पूरी धरा डोलेगी।

और ये सब होगा राजीव भाई के पद चिन्हों पर चलकर।
स्वास्थ्य कथा समूह राजीव भाई को नमन करता है। स्वास्थ्य कथा समूह हमेसा से राजीव भाई के सिद्धान्तों पर चलता आया है। इसका मकसद बिमारियों का उपचार करना ही नहीं है । इसका मकसद लोगों को ये विस्वाश दिलाना है  की बिना दवाओ और बिना डॉक्टर के इलाज संभव है।हम लोग आपस में चर्चा करके अपना ज्ञान आपस में बाट लेते है।इसके लिए जो भी जरुरी जानकारी हो समूह में मिलेगी । चर्चा और भारतीय संस्कृति के अनुसार उपचार समूह का उद्देश्य है।
राजीव भाई मानते थे की देश को सुधारना है तो गुरुकुल व्यवस्था को फिर से लागु करना होगा। भाई के सच्चे अनुयायी इस काम में लगे हुए हैं और नए नए गुरुकुल भी खुलवा रहे हैं। पर इसकी रफ़्तार बढ़ानी होगी।
राजिव भाई ये मानते थे की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए fmcg सेक्टर में और दवा सेक्टर में विदेशी कंपनियों को बाहर करना है। देश उनके नक्शे कदम पर चल रहा है।
स्वदेशी और विदेशी की धारणा को उन्होंने समझाया। गाव का पैसा गाव में ।जिला का पैसा जिला में देश का पैसा देश में रहे।और किसी भी व्यक्ति का शोषण नहीं हो तभी वो स्वदेशी होगा। हमारी संस्कृति सहयोग की संस्कृति है। स्वदेशी मतलब सहयोग करके आगे बढ़ना। ऊँचा प्रॉफिट ऊँचा कमिसन और दूर जाकर सेल करना ठगी को बढ़ावा देते हैं और ये स्वदेशी नहीं है।

दुर्भाग्य से राजिव भाई के नाम पर स्वदेशी स्वदेशी चिल्लाकर कई लोग अपना व्यापार चला रहे हैं। ये वही काम कर रहे हैं जो विदेशी कंपनी करती है। हाई प्रॉफिट भी कमाते हैं तो कोई चैरिटी का काम नहीं करते हैं । और उलटे जो चैरिटी का काम कर रहे हैं उनपर कीचड़ उछालते हैं। क्योंकि राजीव भाई के नाम पर व्यापार करना राजनीती करना इनका धंधा है।
राजनीती करने वाले लोग भरे है यहाँ उनसे बचकर चलना होगा। जो लोग राजीव भाई की मौत पर रास्ट्रीय आंदोलन खड़ा किये हुए है उनका फेसबुक प्रोफाइल और जीवन को चेक करिये। आपको पता चलेगा की ऐसा आंदोलन खड़ा करके इनका मकसद राजीव भाई के समर्थकों को टुकड़ो में बाटना है। क्योंकि ये एक हो गए तो किसी की गन्दी राजनीती नहीं चलेगी। इनही लोगो में से कई को मैंने अपनी जात से वोट की गुजारिश करते हुए देखा है। क्या जातिवादी राजनीती करने वाले राजीव भाई के समर्थक हो सकते हैं? कई वामपंथी विचार वाले लोग राजीव भाई के समर्थक का वेश बनाकर घूम रहे हैं ।ये अपने तर्क से आपको प्रभावित करेंगे और जो मूल मुद्दा है उस से भटका देंगे।

भाई की मृत्यु हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा दुःख है पर सहिदों की सहादत पर रोते नहीं है। प्रतिज्ञा करते हैं उनके अधूरे काम को पूरा करने की।

आज 30 नवम्बर के दिन आपको ये वचन लेना है की राजीव भाई के सपनों को पूरा करेंगे।

हम भारत को भारतीयता के आधार पर फिर से खड़ा करेंगे।

deepak raj simple
facebook.com/deepakrajsimple
deepakrajmirdha@gmail.com
8083299134
www.swasthykatha.blogspot.com

success guru and
rajiv dixit supporter
founder of India's largest network on health
स्वास्थ्य कथा