Wednesday 21 March 2018

देश का पहला कन्या महाविद्यालय

देश का पहला कन्या महाविद्यालय

आमतौर पर भारत में राजनेताओं की चर्चा होती है, घोटालों की चर्चा होती है, गलती से कभी नीतियों की और कभी कभी सम-विषम संख्याओं की भी बात हो जाती है। जो विषय छूट जाता है उनमें एक प्रमुख विषय है शिक्षा। बिहार की शिक्षा व्यवस्था का लेट सेशन झेल कर तीन वर्ष का स्नातक कभी 5 कभी 7 साल में करने वाले लोग भी जब इसपर चुप्पी साधे रहते हैं, तब समझ में आता है कि भारत को आक्रमणकारी 1000 साल तक कैसे रौंदते रहे होंगे। यहाँ व्यक्तिगत भावना अक्सर सामाजिक हित से ज्यादा प्रबल हो जाती है।
ऐसा ही भावनाओं को उकसाने का मौका आज कई दल हित चिंतकों के लिए भी आया है। आज बहाना है शिक्षा पर बात करने का, विशेष तौर पर नारी शिक्षा पर बात करने का। कई लोग आज सावित्राी बाई फूले की जयंती मनाते और इसी बहाने अपने अपने राजनैतिक दलों के लिए वोट बैंक सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे दिखेंगे। मौके का फायदा उठकर ब्रिटिश शासन से अब तक की शिक्षा व्यवस्था पर भी बात हो सकती है।
तो जिस भारत को इंडिया नाम से जाना जाने लगा था उसमें लड़कियों के लिए पहला स्कूल पियरी चरण सरकार (जन्म 1823, मृत्यु 1875) ने शुरू किया। उस ज़माने में बारासात, कोलकाता के पास की एक जगह होती थी। सन 1847 में उन्होंने नबीन कृष्ण मित्रा और काली कृष्ण मित्रा नामक दो भाइयों की आर्थिक मदद से ये लड़कियों का स्कूल शुरू किया। आज यह स्कूल कालीकृष्ण गर्ल्स हाई स्कूल के नाम से जाना जाता है। यह ऋषि बंकिम चन्द्र रोड, बारासात, उत्तर 24 परगना में स्थित है। अभी इसमें सुबह के समय छोटी कक्षाओं के लिए और दिन के वक्त बड़ी कक्षाओं के लिए पढाई होती है। एक ब्रिटिश अफसर जॉन इलियट ने जब ये स्कूल देखा तो इसी से प्रेरित होकर कोलकाता में एक गर्ल्स स्कूल, सन 1849 में खोला। इस तरह बिना सरकारी मदद के खुलने और चलने वाला, भारतीय लोगों द्वारा स्थापित, कालीकृष्ण गर्ल्स हाई स्कूल, भारत का पहला लड़कियों का विद्यालय है।
इस स्कूल के खुलने के कुछ ही दिन बाद महात्मा ज्योतिराव फूले ने भी लड़कियों का स्कूल खोला। 1848 में बने इस स्कूल में उनकी पत्नी सावित्राीबाई फूले पहली महिला शिक्षिका थी। गुलामी के काल में ज्यादातर मंदिरों और मदरसों से चलने वाले शिक्षण संस्थान बंद करवा दिए गए थे, इसलिए इस दौर की ज्यादातर महिलाओं को उनके भाइयों या पति ने पढ़ाया था। इसी सिलसिले में बेगम रोकैया सखावत होसैन (जन्म 1880, मृत्यु 1932) का जिक्र भी होना चाहिए। उन्होंने पहले अपने भाई से और फिर अपने पति से लिखना पढ़ना सीखा और फिर लड़कियों को पढ़ाने लगी। इलाके के कट्टरपंथी मुल्लों को, लड़कियों का पढ़ना लिखना बिलकुल पसंद नहीं आया। लिहाज़ा बेगम रोकैया को उनके घर से निकाल बाहर किया गया। बिहार के भागलपुर इलाके से निकाले जाने के बाद वो कोलकाता गई और वहां लड़कियों के लिए फिर से स्कूल स्थापित किया। बेगम रोकैया ने उस दौर की महिलाओं और उनकी समस्याओं पर कई कहानियां भी लिखी हैं।
अब इनके जिक्र के बाद जरा देखते हैं कि इस मुद्दे को दल हित चिंतकों और राजनीतिज्ञों के हाथ में छोड़ने का नतीजा क्या हुआ। उस दौर में बंगाल और बिहार अलग अलग नहीं थे एक ही थे। तो बंगाल और बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर कोई उत्साहवर्धक तो नहीं ही है, बिहार में तो लड़कियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त साइकिल देने की योजना भी चलाई जाती है। महात्मा ज्योतिराव फूले ने एक नहीं, तीन विद्यालयों की स्थापना की थी। उन्ही में से एक में सावित्राी बाई फूले पढ़ाती थी। ये तीनो आज जीर्ण स्थिति में हैं और ऐसा ही चलता रहा तो जल्दी ही टूटेंगे।
अब गौर कीजिये कालीकृष्ण गर्ल्स हाई स्कूल पर। दलित या अल्पसंख्यक द्वारा स्थापित ना होने के कारण, पहले लड़कियों के स्कूल के रूप में, कभी दल हित चिंतकों ने इस स्कूल का जिक्र करना भी जरूरी नहीं समझा। ये स्कूल अच्छा चलता है। ये स्कूल, लड़कियों की पढाई सुनिश्चित करने का अपना काम बदस्तूर जारी रखे हुए है।

✍🏻
आनंद कुमार 

दुनिया में 2 लाख 62 हजार 3 सौ मिशनरी कार्यरत
हैं। 41 लाख पूर्णकालिक कार्यकर्ता इसके लिए लगे हैं। 13
हजार विशाल पुस्तकालय काम कर रहे हैं। हर साल करोड़ों
पुस्तकें छापी जा रही हैं।
1800 ईसाई टीवी और रेडियो स्टेशन दिन
रात काम कर रहे हैं। वैश्विक ईसाइयत का सालाना बजट 145
बिलियन डॉलर है। भारत में शीर्ष 15 ईसाई
मिशनरी हर साल सवा छ: अरब रुपए विदेशों से (एफ
सी आर ए 2012 के अंतर्गत) प्राप्त कर रहे हैं ।
दूसरी ओर इस्लामी संस्थाओं के पास
भी हिंदुओं को इस्लाम में दीक्षित करने
के लिए पश्चिम एशिया से पैट्रो-डॉलर की अथाह संपदा
भेजी जा रही है , अरबों रुपए इस्लाम में
मतांतरण के लिए, लव जिहाद के लिए, मस्जिदों और मदरसों के
निर्माण के लिए भारत में झोंके जा रहे हैं।

 दर्जनों
इस्लामी संस्थाएं भी मतांतरण में येन केन तरीके , सूफी , नाइ , माई , कसाई ,पीर, फकीर, डेरा, दरगाह के जरिये
लगी हुुई हैं।

अब जरा सोचिए कि हिंदुओं ने दूसरे धर्मों को अपने धर्म में मिलाने
के लिए क्या योजना भी बनायीं है या कोई
कार्यक्रम चलाते भी हैं ? यहाँ तक कि अपने
ही हिन्दू भाइयों को अपने धर्म के बारे में समझा
नहीं पाते है, रोक नही पाते हैं... 

दूसरे
लोगों के पास पूरा प्लान है, सीमित समय का टारगेट
अपनाते हैं ।
....... और हम ?
✍🏻
शनिष आर्य

दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजन महोत्सव की रात्रि को वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मे विराजमान बालकृष्णस्वरूप श्रीनाथ जी महाराज की हवेली के द्वार खुलते है और सम्पूर्ण संभाग से आये हुए वनवासी बंधु अन्नकूट के उबलते चावलों के बड़े बड़े पात्रों को लूटते हुए निकलते है , दोनो ओर खड़ी जनता " गिरिराज धरण की जय "के नारे के साथ उनका अभिनंदन करती है और आगे उन्ही वनवासियों से उस  अमूल्य प्रसाद का एक अंश मांगने के लिए हाथ / दामन फैलाती है ।

   बड़े बड़े सेठ वनवासियों को लुटे हुए माल मे से प्रसाद देने के लिए मान मंनोव्वल करते है और वनवासी उन्हें एक एक मुट्ठी उबलते चावल देते हुए आगे बढ़ जाते है ।

   चावल लूटकर भागते वनवासियों के हाथ से प्रसाद पाकर धन्य हुए वैष्णव जय श्री कृष्ण कहते हुए मग्न हो जाते हैं और कृत्य कृत्य हो जाते है आध्यात्मिक आशीर्वचन से ।

    और एक तरफ तुम केरल के सर्वाधिक साक्षर , कम्युनिष्ट ,धर्मनिरपेक्ष राक्षसों एक वनवासी को केवल इसलिए मार देते हो कि उसने भूख के अधीन होकर दो मुट्ठी चावल चुरा लिए थे ??

 कंगलो ! फैलाते रहो तुम झूठ ब्राह्मणों द्वारा आरोपित अस्पृश्यता का और करते रहो उसकी आड़ में ये पाखंड जो तुम्हरी फितरत है , हम् अपनी सनातन परम्पराओ के साथ तुम्हे बहुत जलती लुप्त प्रजाति घोषित करवा देंगे ,देख लेना ।



No comments:

Post a Comment